Blog

Back to all

Meri Mati Mera Desh

Posted on Sep 29, 2023 by

 Dhruvika Thakur, V @delhi

    मिट्टी एक अनमोल धरोहर है जो हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है । यह हमारे जीवन का आधार बनती है जिससे हमारा पोषण एवं संरचना होती है । मेरी मिट्टी ने मुझे शिक्षा दी है, मेरा स संसार निर्मित किया है ।         पीएम मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान " मेरा माटी मेरा देश" अभियान के बारे में बताया था | इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना है । "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है  ।  हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहते थे जहां सभी लोग एक साथ रहते हो, यहां पर देश के किसी भी हिस्से का बंटवारा न हुआ हो । स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की जिस मिट्टी के लिए अपनी जान दी है "मेरा माटी मेरा देश"  अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग हिस्सों से माटी लाई जाएगी, अवर मोस्ट माटी का इस्तेमाल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी हुई "अमृत वाटिका" को विकसित करने के लिए किया जाएगा । हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कुछ वृक्ष भी लगाए जाएंगे । 

"मेरा माटी मेरा देश" अभियान के तहत स्कूलों में वृक्षारोपण, निबंध, लेखन, चित्रकला और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करना है । पीएम मोदी जी ने "मेरा माटी मेरा " अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इसका टैगलाइन "मिट्टी को नमन वीरों का वंदन है ।" 
" इतिहास के पन्नों से आवाज आती है, 
बहुत ही अनमोल है मेरे देश की माटी ।"

Powered by shauryasoft.com